UPSC Combined Medical Service Results 2022: जो उम्मीदवार यूपीएससी की सीएमस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UPSC CMS Result 2022: इतने पदों पर होनी है भर्ती
यूपीएससी (UPSC) ने सीएमएस परीक्षा (CMS Exam) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया था. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 687 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के 314 और रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 300 पद, नई दिल्ली नगर परिषद में जीडीएमओ के 03 और जीडीएमओ ग्रेड-2 के 70 पद शामिल हैं.
UPSC CMS Result 2022: जल्द जारी होगी इंटरव्यू की तारीख
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.जिसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नजर बनाएं रखें. उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साईट की मदद ले सकते हैं.
UPSC CMS Result 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
UPPSC Admit Card 2022: असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, नए कर्मचारियों को मिलेगी फुल सैलरी, नहीं कटेगा पैसा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI