UPSC Final Result 2020: यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जाती है. यह साबित कर दिखाया केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अश्वथी एस ने. कम संसाधनों के बावजूद भी अश्वथी एस (Aswathy S) ने यूपीएससी परीक्षा में 481वीं रैंक हासिल की. अश्वथी के पिता एक कंस्ट्रक्शन लेबर है, उसके बावजूद बेटी ने वह करनामा कर दिखाया जिसे करने की चाहत ना जाने कितने युवा रखते हैं.


बहुत सारे लोग जो इस परीक्षा की तैयारी करते हैं वह महंगी कोचिंग करते हैं. ना जाने कितने टेस्ट सीरीज ज्वॉइन करते हैं लेकिन अश्वथी के पास इस सबके लिए पैसे ही नहीं थे. वह एक कंस्ट्रक्शन मजदूर की बेटी है. जिनका हर दिन का लक्ष्य होता है कि काम करके शाम के खाने की रोटी कैसे जुटाई जाए. इसके बावजूद भी अश्वथी ने अपने सपने को मरने नहीं दिया. अश्वथी की कहानी अब न जाने कितने ही गरीब छात्रों की प्रेरणा बनेगी, जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं पर वह आईएएस बनने का सपना देखते हैं.


यूपीएससी परीक्षा 2020 का रिजल्ट आया है. परीक्षा में कई ऐसे चेहरे सामने आए, जिन्होंने मुश्किल हालात में पढ़ाई कर परीक्षा पास की है. इन्हीं में एक नाम है अश्वथी. यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 481वीं रैंक हासिल की है. अश्वथी का कहना है कि 15 साल से मैं आईएएस बनने का सपना देख रही थी. मेरा सपना एक आईएएस अधिकारी बनने का था, इसलिए मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से परीक्षा देने के लिए सोचा है.


बता दें कि इस साल परिक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. वहीं जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उम्मीदवार upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं.


UPSC CSE Final Result 2020: बिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर


UPSC Final Result 2020 Riya Dabi: 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में किया कमाल


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI