(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC CS Prelims: यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम की Answer Key जारी, यहां करें चेक
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की आंसर की आज 11 अगस्त 2020 को जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना आंसर की चेक कर सकते हैं.
UPSC CS Prelims Exam Answer key 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की आंसर की जारी कर दी है. यह आंसर की यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स यूपीएससी सीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे. वे ऑफिशियल आंसर की की मदद से अपना आंसर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा 2019 में शामिल कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए यहां नीचे आंसर की के लिंक दिए जा रहें हैं. कैंडिडेट्स यहां पर क्लिक करके अपना आंसर की चेक कर सकते हैं. आयोग ने दोनों पेपरों के सभी सीरीजों की अंसार की जारी की है.
यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2019- पेपर –I अंसार की -General Studies Paper – I
यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2019- पेपर –II आंसर की - General Studies Paper – II
आपको बता दें यूपीएससी सीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 2 जून 2019 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. और इसका रिजल्ट जुलाई माह में जारी किया गया था. जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए थे वे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से 16 अगस्त 2019 के मध्य भरकर भेज सकते थे अर्थात मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त थी. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम परिणाम 4 अगस्त 2020 को घोषित किए.
आयोग ने यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा -2019 के तीनों चरणों के न्यूनतम उत्तीर्ण कट ऑफ भी घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में कुल 829 कैंडिडेट्स को सिविल सेवा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.अर्थात कुल 829 कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए हैं.
विदित हो कि हर साल संघ लोक सेवा आयोग अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षा के लिए कट-ऑफ और उत्तर कुंजी दोनों जारी करता है.
यूपीएसी सिविल सेवा प्रीलिम्स की कटऑफ फाइनल रिजल्ट के बाद
कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 की आंसर की, कट ऑफ अंक, सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2019 की संपूर्ण प्रक्रिया अर्थात् सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI