UPSC CSE Prelims Result 2024 Out: जो उम्मीदवार इस यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims Result 2024) में शामिल हुए थे, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम upsc.gov.in पर घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद ले सकते हैं. 


यूपीएससी ने 16 जून को जीएस पेपर 1 और जीएस पेपर 2 के लिए दो पालियों में सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims Result 2024) आयोजित की थी. पहले ये एग्जाम 26 मई को निर्धारित की गई थी, जिसे चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब यूपीएससी मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भी क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


UPSC CSE Prelims Result 2024 Out: भरे जाएंगे इतने पद 


इस साल भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में कुल 1,056 पद भरे जाएंगे. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


UPSC CSE Prelims Result 2024 Out: इन स्टेप्स की मदद से देखें रिजल्ट 



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CSE प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  • स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने रोल नंबर आ जाएंगे.

  • स्टेप 5: फिर आप इस फाइल को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: बैंक से लेकर इंडिया पोस्ट तक, यहां चल रही है 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI