UPSC CSE result 2021 : Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. आप अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. प्री एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को अब मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. इस रिजल्ट में उन सफल अभ्यर्थियों की भी सूची जारी की गई है, जो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन) एग्जामिनेशन 2021 के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं.


10 अक्टूबर को हुई थी UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा


यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्री एग्जाम का आयोजन 10 अक्टूबर को किया था. इस प्रारंभिक परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर थे और इसके अधिकतम नंबर 400 थे. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स अब IFoS मुख्य परीक्षा में एडमिशन के लिए पात्र होंगे. यूपीएससी के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी अभी प्रोविजनल है. इन्हें अब IFoS (main) 2021 के लिए  विस्तृत आवेदन फॉर्म-1 (DAF-1) भरना होगा. फॉर्म भरने और इसे जमा करने की तारीखों का ऐलान जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर किया जाएगा.


सूरज बेन के. आर. ने किया है टॉप


जारी किए गए UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट के अनुसार, कुल 89 उम्मीदवारों ने IFoS (main) 2021 के लिए क्वॉलिफाई किया है. इसमें सूरज बेन के.आर. ने टॉप किया है. यूपीएससी का कहना है कि क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की मार्क्सशीट रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.  


इस तरह देख सकते हैं UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट



  • सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद Indian Forest Services Examination through civil services (PREL) Examination, 2021 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने आ जाएगी.

  • इसके बाद आपको ctrl+F टाइप करना होगा, सर्च टैब खुलते ही उसमें अपना रोल नंबर डालकर एंटर मार दें. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-
India Post Recruitment 2021: महाराष्ट्र सर्कल में स्पोर्ट्स कोटे के लिए 257 पदों पर निकली वैकेंसी


DRDO Recruitment 2021: डिफेंस फील्ड में करना चाहते हैं काम तो DRDO की इस वैकेंसी में करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI