यूपीएससी या संघ लोक सेवा आयोग ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी-2020 पद के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग  की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.inपर विजिट कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में पास हुए कैंडिडेट्स को ही पदों के लिए नियुक्ति दी जाएगी. 


ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट


यूपीएससी ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी-2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.inपर जाएं. इसके बाद यूपीएससी के होमपेज पर जाकर लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करें. भविष्य के संदर्भ के लिए आप यूपीएससी के डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी-2020  रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.


शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा


गौरतलब है कि यूपीएससी की डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस अधिकारी-2020 की परीक्षा में जो आवेदक शॉर्टलिस्ट किए गए हैं उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के दिन सभी डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ लेकर जाएं. जल्द ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि और टाइम के बारे में सूचित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री और बीएससी की डिग्री होना आवश्यक है. 


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


ये भी पढ़ें


SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर आफिसर के 149 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, जानें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स


Board Exams 2021: कोरोना के कारण कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं टलीं, जानिए देश के 10 राज्यों का हाल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI