UPSC EPFO Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ईपीएफओ भर्ती एग्जाम (EPFO Exam) का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.  बता दें कि आयोग ने 577 पद के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इनमें 418 पद ईओ/एओ के लिए हैं. वहीं, 159 पद असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 02 जुलाई को किया गया था. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.


यूपीएससी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) जमा करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी. डीएएफ ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा और इसे जमा करने का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्वीकृत उम्मीदवारों के अंक घोषित किए जाएंगे. डीएएफ जमा करने के बाद, योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.


UPSC EPFO Result 2023: कैसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर ईपीएफओ भर्ती एग्जाम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार को Enforcement Officer - Accounts Officer in EPFO की पीडीएफ फाइल मिलेगी.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नई फाइल खुल जाएगी.

  • स्टेप 6: उम्मीदवार इस फाइल को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर लें.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: राजस्थान के इस विश्वविद्यालय में निकली 358 पद पर भर्ती, 24 जुलाई तक कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI