UPSC ESE 2021 Result: इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन के नतीजों की हुई घोषणा, 194 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन
UPSC ESE 2021 Result: यूपीएससी ESE परिणाम 2021 में जारी नोटिस के अनुसार " कैंडिडेट्स की नियुक्तियां नियमों के आधार पर और खाली पदों पर की जाएंगी.
UPSC ESE 2021 Result: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2021 के लिए अंतिम परिणाम की घोषणा रात करीब 10 बजे की है. UPSC ESE 2021 के परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in. पर उपलब्ध हैं. नतीजे देखने के लिए इस लिंक की मदद भी ली जा सकती है.
यह परिणाम नवंबर, 2021 में आयोजित की गई MAINS और फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित किए गए इंटरव्यू को जोड़ कर तैयार नतीजों पर आधारित है. कुल 194 उम्मीदवारों को ESE 2021 परिणाम के तहत पदों पर नियुक्ति के लिए चुना गया है जिनमें सिविल इंजीनियरिंग के लिए 77, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 34, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 54, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 29 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है.
टॉप 3 उम्मीदवारों में पहला स्थान कार्तिकेय कौशिक को गया
टॉप 3 उम्मीदवारों में पहला स्थान कार्तिकेय कौशिक को गया है, दूसरा स्थान राधे श्याम तिवारी और तीसरा स्थान देवेश कुमार देवांगन को गया है. यूपीएससी ESE परिणाम 2021 में जारी नोटिस के अनुसार " कैंडिडेट्स की नियुक्तियां नियमों के आधार पर और खाली पदों पर की जाएंगी. विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति उनकी रैंक और उनके द्वारा ज़ाहिर की गई सेवाओं में दिलचस्पी के अनुसार की जाएगी."
ये भी पढ़ें:
जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर दिए अपने बयान पर दी सफाई लेकिन माफी से किया 'इनकार'
नाटो को मजबूत करने के लिए अमेरिका ने उठाया कदम, नौसेना के छह विमान तैनात किए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI