संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अब अपना UPSC ESE प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 या उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा इस बार 18 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी. यह एक लिखित परीक्षा थी और यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज में भर्ती का पहला राउंड थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं वे UPSC ESE मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल होंगे, जोकि परीक्षा का दूसरा राउंड है. बता दें कि वे कैंडिडेट्स जो ESE मेन क्लियर करेंगे उन्हें UPSC ESE 2021 के फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC ESE प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ही ‘What is New’ सेक्शन में जाएं.
- 'लिखित परिणाम: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021'वाले लिंक पर क्लिक करें.
- ऑल्टरनेटिवली उम्मीदवार यहां दिए गए UPSC ESE Prelims Result 2021 के लिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- एक नया पेज खुलेगा.
- वहां दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
- ESE मेन परीक्षा 2021 के लिए क्वालिफाई वाले उम्मीदवारों या रोल नंबरों की पूरी लिस्ट डिस्प्ले हो जाएगी.
UPSC ESE मुख्य परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी
बता दें कि UPSC ESE मुख्य परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए, उम्मीदवार परीक्षा से लगभग 3 सप्ताह पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. कोई भी प्रॉबल्म होने पर उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से या फोन पर यूपीएससी कैंपस काउंटर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच इन नंबरों 23388088, (011)-23385271/23381125/23098543 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी, यहां कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI