ESIC Nursing Officer Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: यूपीएससी ने ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.
UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आज ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह परीक्षा के परिणामों को आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नतीजे देख सकते हैं.
बताते चलें कि ये नतीजे श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 1,930 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा के हैं. ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया था. एग्जाम ऑफलाइन मोड में हुआ था.
जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता मिली है अब उन्हें दस्तावेज सत्यापन (डीवी) में शामिल होना होगा. दस्तावेज सत्यापन अगस्त/सितंबर 2024 में होने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट की मदद लेनी होगी.
UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक करें और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में अभ्यर्थी इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
यूपीएससी ईएसई के लिए डीएएफ जारी
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से इंजीनियरिंग सेवा (मेंस) एग्जाम के लिए विस्तृत आवेदन पत्र जारी किया गया है. अभ्यर्थी 21 अगस्त तक डीएएफ भरकर जमा कर सकते हैं. ईएसई मेन्स के नतीजे 30 जुलाई को घोषित किए गए थे और परीक्षा 23 जून, 2024 को आयोजित हुई थी.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2024: NIRF रैंकिंग में JNU और जामिया को मिला ये स्थान, टॉप पर रहा ये संस्थान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI