UPSC Final Result 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मारी बाजी, टॉप 20 में से 5 स्टूडेंट्स डीयू से
UPSC CSE Main 2020: यूपीएससी रिजल्ट 2020 की टॉप 20 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के 5 छात्रों के नाम शामिल है. आइए जानते हैं.
UPSC Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें कुल 761 उम्मीदवारों में से 545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं. यूपीएससी (UPSC) रिजल्ट 2020 की टॉप 20 लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के 5 छात्रों के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं.
1) यश जालूका की ऑल इंडिया रैंक चौथी आई है. यश, डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कर रहे हैं.
2) ममता यादव का यह UPSC परीक्षा का Second Attempt था, उन्हे 5वीं रैंक प्राप्त हुई है. ममता डीयू के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.
3) सत्यम गांधी को 10वीं रैंक हासिल हुई. बीते साल दयाल सिंह कॉलेज से पास हुए थे.
4) 23 साल की रिया डाबी ने अपने First Attempt में ऑल इंडिया रैंक 15वीं हासिल की है. वे लेडी श्री राम कॉलेज (LSR ) की छात्रा थीं.
5) सार्थक अग्रवाल ने भी First Attempt में ही ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की है. वे श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से ग्रेजुएट हैं.
बता दें कि शुभम कुमार ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा में नंबर एक रैंक हासिल की, जबकि जागृति अवस्थी ने नंबर दो रैंक हासिल की. अंकिता जैन को तीसरा स्थान मिला. शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं. उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है. आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) की छोटी बहन रिया डाबी (Riya Dabi) भी चयनित हुईं. टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 15वां रैंक हासिल किया है. वे लेडी श्री राम कॉलेज (LSR ) की छात्रा थीं.
UPSC CSE Final Result 2020: बिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI