UPSC IES/ISS 2021: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / ISS परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
UPSC IES/ISS Result 2021 : यूपीएससी ने IES/ISS लिखित परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं
UPSC IES/ISS Result 2021 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने UPSC IES/ISS लिखित परीक्षा का परिणाम 2021 जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा 16 और 17 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी. UPSC IES/ISS लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2021 के इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होंगे.
डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म इंटरव्यू राउंड के लिए बेहद जरूरी
बता दें कि डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म इंटरव्यू में शामिल होने के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर 15 सितंबर शाम 6 बजे से 28 सितंबर 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं. UPSC IES/ISS परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
UPSC IES/ISS परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'लिखित परिणाम' सेक्शन पर जाएं.
- ‘इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस’ परीक्षा 2021 सेलेक्ट करें और डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक UPSC IES/ISS परिणाम 2021 पर क्लिक करें.
- मेरिट लिस्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट लेकर रख लें.
इंटरव्यू राउंड की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा फाइनल सेलेक्शन
उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.साक्षात्कार के दिन उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जमा करने होंगे. आयोग कुछ दिनों में साक्षात्कार के दौर की तारीख, समय और स्थान की घोषणा करेगा. उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परिणाम 2021 जारी होने के 30 दिनों के भीतर अनुरोध भेजकर मार्कशीट की प्रिंटेड कॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI