UPSC IES, ISS का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स की मदद से फटाफट करें चेक
UPSC IES, ISS Final Result 2022 Out: UPSC IES, ISS का रिजल्ट जारी हो गया है. जिसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट की जरिए चेक कर सकते हैं.
UPSC IES, ISS Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC IES/ISS फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस लिखित परीक्षा का आयोजन 24 जून से 26 जून 2022 तक किया गया था. इसके बाद 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था. यह भर्ती अभियान भारतीय आर्थिक सेवा में 24 पद और भारतीय सांख्यिकी सेवा में 29 पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. फिलहाल 9 उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. जिन अभ्यर्थियों का परिणाम प्रोविजनल रखा गया है, उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्राप्त मूल दस्तावेजों की जांच नहीं कर लेता है.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर फाइनल रिजल्ट - इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर यहां देखें
स्टेप 4: उम्मीदवार भविष्य के लिए पीडीएफ का प्रिंट आउट भी अपने पास रख सकते हैं
SSC CPO के नतीजे जारी-
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए कुल 68,364 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है. ये एग्जाम सीएपीएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसका शेड्यूल कमीशन के रीजनल ऑफिस की ओर से जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
GATE 2023 Admit Card: इस दिन जारी होंगे GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां जानें क्या है अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI