यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इच्छुक नॉन-रिकमंडेड उम्मीदवारों का परिणाम जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इंडियन इकोनॉमी सर्विस (IES) और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 के इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


2020 में आयोजित UPSC IES, ISS इंटरव्यू के मार्क्स किए गए हैं जारी
उम्मीदवारों ध्यान दें कि UPSC IES, ISS का यह परिणाम वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा के लिए है और केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने उस वर्ष की परीक्षा के लिए इंटरव्यू दिया था. UPSC IES, ISS 2020 मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 जुलाई  2020 को घोषित किया गया था. इस रिजल्ट के बाद, उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था और अब उनके मार्क्स घोषित कर दिए गए हैं. जारी किए गए अंक कुल 1200 अंकों में से हैं और 1 वर्ष तक के लिए मान्य होंगे.


UPSC IES, ISS नॉन रिकमंडेड कैंडिडेंट्स का परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है, ‘ पब्लिक Disclosure ऑफ मार्क्स एंड नॉन रिकमंडेड विलिंग कैंडिडेट्स की अन्य डिटेल्स.’

  • आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल डिस्प्ले होगी.

  • पेज 3 तक नीचे स्क्रॉल करें और आप अंकों की जांच कर पाएंगे.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


Kerala Plus One Exam 2021: केरल 11वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू, 4 लाख छात्र होंगे शामिल


JKSSB recruitment 2022: जम्मू - कश्मीर में 462 पदों पर वैकेंसी, जानिए कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI