UPSC IFS Exam Results: यूपीएससी ने जारी किया IFS एग्जाम का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
UPSC IFS Exam Results: यूपीएससी ने इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC IFS Exam Results Declared: संघ लोक सेवा आयोग ने आज इंडियन फारेस्ट सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
यूपीएससी ने मेंस एग्जाम का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. इस एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए अगले चरण में शामिल होना होगा. यूपीएससी की तरफ से जारी नतीजे में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 370 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. आगे अब उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र-II भरना होगा. ये 20 जनवरी से लेकर 27 जनवरी शाम 6:00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर मौजूद रहेगा.
ऑनलाइन फॉर्म में, उम्मीदवारों को जोन या कैडर के लिए अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत करनी होंगी और आवश्यकता अनुसार उच्च शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां, सेवा अनुभव, ओबीसी प्रमाणपत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है, डीएएफ-॥ या इसके समर्थन में दस्तावेज जमा करने में निर्धारित तिथि से अधिक देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसा करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उम्मीदवार उच्च शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों, सेवा अनुभव आदि से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज/प्रमाणपत्र भी अपलोड कर सकते हैं.
ITBP में सीधे असिस्टेंट कमांडेंट बनने का है सुनहरा मौका, लाखों की मिलेगी सैलरी, यहां से करें आवेदन
UPSC IFS Mains Result कैसे करें चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार “What's New” सेक्शन में जाकर UPSC IFS Mains Result 2024 का लिंक खोजें.
- स्टेप 3: उस लिंक पर क्लिक करें. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची होगी जिन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है.
- स्टेप 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: ऑटो रिक्शा चालक के होनहार बेटे ने रच दिया इतिहास, पहले ही अटैम्ट में UPSC में बाजी मारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI