UPSC Civil Services IAS Main Exam result 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी मुख्य परीक्षा के नतीजेआयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये गए हैं. जो कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा {प्रारंभिक} 202 में सफल घोषित होने बाद मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के नतीजे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
UPSC Civil Services Main Exam result 2020- डायरेक्ट लिंक
विदित है कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को किया था. इसके लिए कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जो कैंडिडेट्स सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं. उन्हें अब आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में शामिल होना होगा, इसके लिए कॉल लेटर समय रहते हुए जारी किया जाएगा.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नियमों के मुताबिक, जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं. उन्हें इंटरव्यू के लिए 25 मार्च से 5 अप्रैल 2021 के बीच upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ-II भरना होगा.
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का इंटरव्यू जल्द ही शुरू किया जायेगा. इंटरव्यू आयोग के कार्यालय धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम एवं एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. इंटरव्यू एडमिट कार्ड upsc.gov.in व www.upsconline.in पर जारी होंगे.
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के जरिए 796 पदों पर भर्ती होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI