UPSC Mains Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission- UPSC) ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2019) को क्वालिफाई करने के बाद यूपीएससी मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक साइट पर या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इस रिजल्ट को पीडीएफ फाइल में आयोग की साईट पर अपलोड किया गया है.


विदित हो कि संघ लोक आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा को 20 सितंबर, 2019 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया था. इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों को शामिल किया गया था जिन्हें यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किया गया था. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे और सफल घोषित किये गए हैं उन्हें अब साक्षात्कार/ पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार/ पर्सनैलिटी टेस्ट की तिथि और समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. जो उम्मीदवार साक्षात्कार/ पर्सनैलिटी टेस्ट हेतु अपना ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे,वे आयोग से ईमेल या फोन के द्वारा संपर्क कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि जो उम्मीदवार यूपीएसी मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं उनकी मार्कशीट फाइनल रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. संबंधित उम्मीदवार वहां से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 रिजल्ट हेतु क्लिक करें 


UPSC Mains Result 2019 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI