UPSC CSE Mains Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.go.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेन्स 2023 एग्जाम में प्रिलिम्स एग्जाम पास करने वाले 14 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब यूपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं.


यूपीएससी सिविल सेवा मेंस एग्जाम में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा. इन उम्मीदवारों को डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा. यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को कराया गया था. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में हुआ था. पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुआ था.


परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की डेट्स जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी कर दी जाएंगी.


किस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदावर होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर ढूंढे.

  • स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें नतीजे


यह भी पढ़ें- Mahua Moitra: इतनी पढ़ी लिखी हैं महुआ मोइत्रा, इस कॉलेज से की है​ ग्रेजुएशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI