UPSC Prelims Result 2023: सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी, प्रीलिम्स में पास हुए 14 हजार कैंडिडेट्स
UPSC Prelims Result 2023 Declared: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC Prelims Result 2023 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा के नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस साल सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को हुआ था. आयोग ने इस परीक्षा में कुल 14624 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. सफलता पाने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. मेंस एग्जाम का आयोजन 15 सितंबर से होगा. सिविल सेवा परीक्षा के साथ यूपीएससी ने वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है.
UPSC Prelims Result 2023 OUT: ऐसे देखें नतीजे
- सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं.
- इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
क्यों होता है इस परीक्षा का आयोजन?
यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) का आयोजन करता है. जिसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार IFS, IAS, IPS आदि सेवाओं और कैडर को चुनने का अवसर मिलता है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से कुछ ही अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं. उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है. उसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है. जबकि अंत में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Government Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 21 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI