UPSC Prelims Result 2024: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे हुए घोषित, रोल नंबर वाइज चेक कर सकते हैं रिजल्ट
UPSC Prelims Result 2024: यूपीएससी सीएसई 2024 का प्रीलिम्स एक्जाम 14 जून को हुआ था. जिसके रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित हुए अब सिविल सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर से लिस्ट जारी कर दी है.
UPSC Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के प्रीलिम्स एग्जाम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह रिजल्ट रोल नंबर वाइज और नाम वाइज जारी किया गया है. 14 जून 2014 को यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाएं हुई थी. जिन भी उम्मीदवारों ने उसमें भाग लिया था. वह अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने नाम और रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें यूपीएससी सीएसई 2024 का प्रीलिम्स एक्जाम 14 जून को हुआ था. जिसके रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित किए गए थे. तो वहीं अब सिविल सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के नाम और उनके रोल नंबर से लिस्ट जारी कर दी है. चलिए बताते हैं इस बारे में आपको पूरी जानकारी.
नाम और रोल नंबर से जारी हुई लिस्ट
यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में 14627 उम्मीदवारों को पास किया गया है. अब यह उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई के मैन एग्जाम में बैठने के लिए एलिजिबल है. बता दें 16 जून को यूपीएससी सीएसई 2024 का प्रीलिम्स एग्जाम हुआ था और जिसके रिजल्ट एक जुलाई को घोषित किए गए थे. तो वहीं अब आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूपीएससी ने जारी किए गए अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है:-
'16/06/2024 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के रोल नंबर वार परिणाम घोषित करने वाले दिनांक 01/07/2024 के प्रेस नोट के क्रम में, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के रोल नंबर वार परिणाम घोषित करने वाले दिनांक 01/07/2024 के प्रेस नोट के क्रम में, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वार परिणाम निम्नानुसार हैं.'
ऐसे देखें लिस्ट
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा . इसके बाद आपको होम पेज पर 'UPSC Civil Services Prelims Result 2024 Name & Roll Number Wise Link' दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएफ ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना रोल नंबर और नाम चेक कर सकेंगे. इसके बाद आप पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट दोबारा हुआ घोषित, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI