UPSC CDS II Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस II के नतीजे आधिकारिक साइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस II परीक्षा (CDS II Exam) के द्वारा 339 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग सैन्य अकादमियों के कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.
इतने उम्मीदवार हुए सफल
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS II परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर 2022 को किया था. यह एग्जाम देशभर में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसके नतीजे अब जारी कर दिए गए हैं. यूपीएससी ने फिलहाल एक पीडीएफ फाइल अपलोड कर रिजल्ट की घोषणा की है. उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर देख सकते हैं. परीक्षा में कुल 6658 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए सफलता प्राप्त की है.
एसएसबी का होगा आयोजन
इंटरव्यू के आयोजन रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा किया जाएगा. अभ्यर्थी की मार्कशीट फाइनल नतीजे जारी होने के 15 दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नया क्या है टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लिखित सीडीएस परीक्षा लिखित एग्जाम के नतीजे के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर आ जाएगी
- स्टेप 5: उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें
RSMSSB Answer Keys: RSMSSB ने जारी की जेई और लाइब्रेरियन ग्रेड- III 2022 परीक्षा की Answer Key
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI