UPSC NDA NA II Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी II परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह‌ आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


यूपीएससी ने एनडीए व एनए II के लिए परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की थी, जिसके बाद अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 462 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सफलता मिली है.


UPSC NDA NA II Result 2021: जल्द जारी होंगे अंक
यूपीएससी ने अभी उम्मीदवारों के नंबरों की घोषणा नहीं की है, जोकि 15 दिन के बाद जारी कर दिए जाएंगे. इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन आर्मी में 208 पद, नेवी में 42 पद, एयरफोर्स में 120 पद और नेवल एकेडमी में 30 पदों पर भर्ती की जानी है.


UPSC NDA NA II Result 2021: ऐसे देखें नतीजे



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद वह होम पेज पर दिख रहे ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Final Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2021’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार ‘National Defence Academy and Naval Academy Examination (II) 2021’ के रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब उम्मीदवार UPSC NDA & NA (II) Final Result 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.


​UP Board Result 2022 LIVE: 1-2 दिन में ही जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, CM योगी बोले- छात्र छात्राओं को परीक्षा नतीजों का इंतजार


​Kerala SSLC Result 2022: केरल बोर्ड का रिजल्ट 3 बजे होगा घोषित, सीधे नतीजे देखने के लिए यहां करें क्लिक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI