UPSEE UP Polytechnic Result 2020: उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट बस थोड़ी देर में घोषित किया जा सकता है. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जारी किया जायेगा.  राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकेंगें. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के  सूत्रों से पता चला है कि यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 { UPSEE -2020} का रिजल्ट आज दोपहर बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है.


आपको बता दें कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कुल 150 राजकीय 19 अनुदानित और 1127 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं जिनमें करीब 2.04 लाख सीटें विभिन्न ब्रांचों में है. इन सभी सीटों पर दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आयोजित करवाई गई. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में 12 सितंबर को और ऑनलाइन मोड में 15 सितंबर 2020 को आयोजित हुई थी.


प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के कोसों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 12 सितंबर को हुई. इसके बाद अन्य कोर्सों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हुई. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई. पहली शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई.


 उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित होने के बाद सफल कैंडिडेट्स की काउंसलिंग ऑनलाइन कराई जायेगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार सफल कैंडिडेट्स की ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि चूँकि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 5 स्टेप्स में पूरा होना है इसलिए काउंसलिंग के लिए 30 दिन से 35 दिन का समय चाहिए.


उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा {UPSEE-2020} 2020 में रविवार को करीब 1.19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. प्रदेश भर में आयोजित इस परीक्षा में करीब 1.62 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में करीब 74 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं राजधानी लखनऊ में 84.76 प्रतिशत ने परीक्षा दी. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई.


UPJEE प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी, यूपी पॉलिटेक्निक का नया सेशन नवंबर से होगा शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI