UPSEE seat allotment result 2020: यूपीएसईई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित , इस Direct Link से करें चेक
एकेटीयू ने UPSEE {यूपीएसईई} सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स इस ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
UPSEE seat allotment result 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी {AKTU –एकेटीयू} ने UPSEE {यूपीएसईई} सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स UPSEE -2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे और वे इस परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं वे अपने रिजल्ट upsee.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स 29 अक्टूबर 2020 तक सीट फ्रीज/फ्लॉट कर सकेंगे. सीट कंफर्म के लिए सभी स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान 29 अक्टूबर 2020 तक कर सकेंगें.
Direct link - UPSEE seat allotment results 2020UPSEE सीट अलॉटमेंट के लिए इस बार छह राउंड आयोजित किये जायेंगें. काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2020 तक चलेगी. यदि स्टूडेंट्स को चार चरणों में सीट न मिलने पर ही पांचवें चरण की विशेष काउंसलिंग की जायेगी.
UPSEE के सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा. इसके बाद तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 13 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा. वहीँ चौथे, 5वें और 6 वें राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट क्रमशः 18 नवंबर, 30 नवंबर और 5 दिसंबर 2020 को जारी होगा.
सीट कन्फर्मेशन के लिए जमा करना होगा शुल्क
प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि सीट कन्फर्मेशन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 20000 और एससी/एसटी के स्टूडेंट्स के 12000 रुपये शुल्क तय किया गया है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के MBA, BTech और MCA कोर्स में दाखिले UPSEE के स्कोर के आधार पर
लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 में MBA, B.Tech और MCA कोर्सेस में प्रवेश UPSEE {यूपीएसईई} स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसलिए स्टूडेंट्स एलयू में दाखिले के लिए SEE की ओर से होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. कैंडिडेट्स को यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर रेगुलर व स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम में सीटों का आवंटन किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI