UPSESSB Result 2021: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड या UPSESSB रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए 11 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर परिणाम के बारे ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
इससे पहले UPSESSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सब्जेक्ट्स का परिणाम जारी किया था.इन 12 विषयों का परिणाम 24 सितंबर

  2021 को जारी किया गया था. इसके अलावा, बोर्ड ने 25 सितंबर, 2021 को उसी के लिए इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी किया था. आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार 20 अक्टूबर 2021 को इंटरव्यू आयोजित किया जाना है.


ऑब्जेक्शन को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किया गया
बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किया गया है. सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा ऑब्जेक्शन की समीक्षा की गई और आंसर-की को तदनुसार रिवाइज किया गया. उम्मीदवारों ध्यान दें कि बोर्ड द्वारा किसी और ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा.


UPSESSB परिणाम 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.

  • अब उस नोटिफिकेशन पर जाएं जिसमें लिखा है, "लिखित परीक्षा परिणाम (विज्ञापन संख्या 02/2021 पीजीटी

  • उम्मीदवार ध्यान दें कि परिणाम पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है.

  • उम्मीदवारों को उस संबंधित विषय पर क्लिक करना होगा जिसके लिए वे परिणाम डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद, परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की कॉपी डाउनलोड करके रखनी चाहिए.


UPSESSB परिणाम 2021- सब्जेक्ट्स
हिंदी,इतिहास,अर्थशास्त्र,समाज शास्त्र,भूगोल, नागरिक शास्त्र,कृषि,शिक्षा,शारीरिक शिक्षा,व्यापार, संगीत वोकल


इंटरव्यू 21 अक्टूबर  2021 से आयोजित किए जाने की संभावना
अब जबकि परिणाम घोषित कर दिया गया है, आयोग जल्द ही इंटरव्यू शेड्यूल जारी करेगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. संभावना है कि इंटरव्यू 21 अक्टूबर, 2021 से आयोजित किया जाएगा. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें


CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका


FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI