UPSESSB Result 2021: TGT और PGT परीक्षा 2021 के परिणाम जारी, जल्द होगा इंटरव्यू राउंड
UPSESSB Result 2021: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) परिणाम 2021 को परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था द्वारा 25 सितंबर 2021 को घोषित किया गया था. उम्मीदवार ध्यान दें कि TGT, PGT परीक्षाओं का परिणाम वेबसाइट पर आज जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSESSB परिणाम 2021 को 7 और 8 अगस्त, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा के लिए घोषित किया गया है. परिणाम के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है जिसके आधार पर रिजल्ट की कैलकुलेशन की गई है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आंसर-की पर कोई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
UPSESSB TGT PGT परिणाम 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
- होमपेज पर, 'लिखित परीक्षा परिणाम (विज्ञापन संख्या 02/2021 टीजीटी, पीजीटी)' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- लॉग इन करने के बाद, आप TGT, PGT परीक्षाओं के लिए अपना UPSESSB परिणाम 2021 देख पाएंगे.
- भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
जल्द इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाएगा
उम्मीदवारों ध्यान दें कि UPSESSB रिजल्ट 2021 के बाद इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाएगा. यह राउंड प्रवेश या भर्ती प्रक्रिया का फाइनल राउंड है.जो इस राउंड को क्लियर करेंगे वे सीट पा सकेंगे और वैकेंसी भर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और इंटरव्यू राउंड के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Rajasthan BSTC Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI