(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSSSC कंबाइंड अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी, 641 पदों पर होगी भर्ती
UPSSSC Combined Lower Subordinate Service Exam Result: UPSSSC {यूपीएसएसएससी} ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स upsssc.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPSSSC Combined Lower Subordinate Service Exam 2016 result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संयुक्त अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 {सामान्य सेवा} का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल साईट पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स यूपी कंबाइंड अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम घोषित करने का फैसला हुआ. उसके बाद रिजल्ट जारी किया गया.
इस परीक्षा में कुल 2226 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. ये परिणाम 641 पदों के सापेक्ष जारी किया गया. आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के बताया कि अनारक्षित वर्ग में 356, अन्य पिछड़ा वर्ग 167, अनुसूचित जाति 109, अनुसूचित जनजाति वर्ग 9 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए चयनित परीक्षार्थियों को इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी. इंटरव्यू के समय कैंडिडेट्स को पद व विभाग की वरीयता देनी होगी. आयोग मेरिट के आधार पर शैक्षिक योग्यता व पद की वरीयता के विकल्प अनुसार संस्तुति की जायेगी.
ऐसी हुई परीक्षा
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सामान्य चयन के लिए 641 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसकी परीक्षा वर्ष 2018 में आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को वर्ष 2019 में आयोजित करवाई गई और रिजल्ट अब जारी किया गया.
पदों का विवरण
- अपर जिला सूचना अधिकारी उर्दू -17 पद
- क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी -8 पद
- पुस्तकालयाध्यक्ष -69 पद
- छात्रावास अधीक्षक -7 पद
- प्रूफ रीडर, मोबिलिटी अध्यापक -7
- पुस्तकालयाध्यक्ष -1 पद
- सहायक भंडारी -86 पद
- निरीक्षक विधि माप विज्ञान -26 पद
- कलाकार -52 पद
- अन्वेषक -5 पद
- व्यायाम प्रशिक्षक, सहायक अधीक्षक राजकीय संप्रेषण गृह -3 पद
- सहायक अधिक्षिका जिला शरणालय -2 पद
- क्राफ्ट टीचर -7 पद
- सहायक अध्यापक -20 पद
- पुस्तकालय सहायक -1 पद
- पर्यवेक्षक वर्ग-3 के -72 पद
- प्राविधिक पर्यवेक्षक -5 पद
- औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक- 42
- प्रयोगशाला सहायक भौतिक -11 पद
- प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान -8 पद
- प्रयोगशाला सहायक जीव विज्ञान -8 पद
- प्रयोगशाला सहायक कंप्यूटर फोरेंसिक - 3 पद
- वैज्ञानिक सहायक भौतिक -44 पद
- वैज्ञानिक सहायक रसायन -40 पद
- वैज्ञानिक सहायक जीव विज्ञान - 40 पद
- वैज्ञानिक सहायक कंप्यूटर फोरेंसिक - 5 पद
- छात्रावास सहायक - 36 पद
- पुस्तकालयाध्यक्ष -1 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI