UPSSSC Physical Trainer Result 2020: उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी- UPSSSC) ने सम्मिलित फिजिकल ट्रेनर एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के कुल 728 पदों हेतु शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए दोबारा नया रिजल्ट जारी किया है. UPSSSC ने दोबारा जारी किए गए इस रिजल्ट में शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को पास किया है या शामिल होने का अवसर दिया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शारीरिक परीक्षा के लिए जो रिजल्ट 2019 में जारी किया गया था उस रिजल्ट में नोटिफिकेशन के मुताबिक शारीरिक परीक्षा के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को नहीं पास किया गया था. लेकिन अब जारी हुए इस नए रिजल्ट में नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करके शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है. इस प्रकार जारी किए गए नए रिजल्ट में  क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए कुल 680 पदों के सापेक्ष शारीरिक परीक्षा के लिए कुल 1550 अभ्यर्थियों को पास किया गया है जबकि फिजिकल ट्रेनर के कुल 48 पदों के सापेक्ष शारीरिक परीक्षा के लिए कुल 731 अभ्यर्थियों को पास किया गया है.




अभी केवल शीरीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है. शारीरिक परीक्षा के शेड्यूल जारी करने के बारे में पता चला है कि शारीरिक परीक्षा के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.


सन 2018 में जारी किया गया था कुल 694 पदों के लिए नोटिफिकेशन- UPSSSC ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया था. इस नोटिफिकेशन में कुल 694 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था जिसमें फिजिकल ट्रेनर के लिए कुल 42 पद और क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए कुल 652 पद शामिल थे. बाद में इन पदों को बढ़ाकर 728 कर दिया गया था जिसमें  फिजिकल ट्रेनर के लिए 48 पद और क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए 680 पद हो गए.        




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI