जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएससी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2016 में भाग लिया था उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किए थे वे अपने परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस भर्ती के तहत 405 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. जिनमें अनारक्षित वर्ग के 203 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के 85 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के 08 उम्मीदवार और अन्य पिछड़ा वर्ग के 109 उम्मीदवार शामिल है. चयनित उम्मीदवारों में 143 महिलाएं भी शामिल हैं. यह परिणाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर जारी किए जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 05 मई 2016 से 23 मई 2016 तक किए गए थे.
इस भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर 2016 को आयोजित हुई थी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट 19 मार्च 2021 से शुरू किए गए थे. पीईटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए फिर आमंत्रित किया गया था. इस भर्ती के इंटरव्यू 26 अक्टूबर 2021 से शुरू किए गए थे. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएंगे. फिर वे होम पेज नोटिस बोर्ड में मौजूद विज्ञापन संख्या-09(2)/2016, आबकारी सिपाही (सामान्य चयन)-2016 का अंतिम चयन' लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी. वे इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर
बिना कोचिंग सलोनी ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा, जानें टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI