UPSSSC Lekhpal Result: नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UPSSSC Lekhpal Result 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने लेखपाल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं चेक.
UPSSSC Lekhpal Result 2023 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया है. आप इससे भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन
यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा में कुल 7897 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इनमें से 3193 कैंडिडेट ही जनरल कैटेगरी के हैं. बाकी के कैंडिडेट्स दूसरी कैटेगरी जैसे ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी आदि के हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको Result नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इसकी हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.
- इस बारे में कोई भी जानकारी और पाने या अपडेट देखने के लिए भी आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
जल्द मिलेगा नियुक्ति-पत्र
आयोग ने पिछले साल यानी जनवरी 2022 में इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए पीईटी परीक्षा के बेसिस पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ था और ढ़ाई लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुने गए थे. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन किया गया था. कुछ समस्याएं आने के बाद परिणाम मई 2023 को रिलीज हुआ था. जल्द ही इन चुने गए कैंडिडेट्स को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: AICTE ने फेक एमबीए प्रोग्राम को लेकर जारी किया किया नोटिस, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI