UPSSSC result to be announced: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग’ तक की भर्ती परीक्षाओं में ऐसी पारदर्शी व्यवस्था लागू होने जा रही जिससे आवेदन करने वाले योग्य अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी मिल सकेगी और अब उन्हें लम्बे समय तक परीक्षाओं के रिजल्ट का इन्तजार भी नहीं करना पडेगा. अब ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम एक निश्चित समय सीमा के अन्दर घोषित किये जायेंगें.
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन ली जाने वाली बड़ी भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट एक सताह में और छोटी परीक्षाओं के रिजल्ट दूसरे दिन घोषित किये जाने की योजना पर कार्य किये जा रहें हैं. हालांकि अभी ऑफलाइन परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के लिए समय-सीमा तय नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था के लागू होने से परीक्षाओं में पारदर्शिता आयेगी.
कई पदों के लिए अब भरें जायेंगें एक ही आवेदन फॉर्म
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने की योजना तैयार की है. इसके अनुसार 12वीं (इंटरमीडिएट) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक ही आवेदन फॉर्म के द्वारा कई पदों पर भर्ती का विकल्प रहेगा तथा उन्हें एक ही परीक्षा देनी होगी. इसी तरह स्नातक स्तर के पदों के लिए भी एक भर्ती परीक्षा की योजना है. आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था से परीक्षाओं में पारदर्शिता भी बनी रहेगी. और कम पदों के लिए बार – बार परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी पड़ेंगीं.
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा में आयेगी पारदर्शिता और रुकेगी सेंधमारी
यूपीएसएसएससी के अनुसार इस व्यवस्था से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) प्रत्येक छह माह में कराई जाएगी. इससे परीक्षा में होने वाली सेंधमारी पर लगाम लगाईं जा सकेगी. तथा जुगाड़ के सहारे नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों पर रोक लगेगी. भर्ती परीक्षा में सबसे बड़ी समस्या मुन्ना भाइयों की होती है. अब पीईटी पास करने के बाद यह निश्चित नहीं होगा कि उन्हें नौकरी मिल जायेगी. क्योंकि इसके बाद अब उन्हें मुख्य परीक्षा भी पास करना होगा.
भर्ती परीक्षा के लिए भी मानक होंगे तय
भर्ती परीक्षाएं उन्हीं केन्द्रों पर आयोजित कराई जायेंगी जहाँ पर्याप्त संसाधन होंगें. भर्ती परीक्षाओं के लिए पहली प्राथमिकता बड़े शहरों में सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों को दी जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI