UPTET 2021 New Schedule: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) कल यानी 23 जनवरी 2022 को आयोजित होनी है. परीक्षा (Exam) के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. इसी कड़ी में एग्जाम में शामिल होने वाले यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे. क्योंकि एग्जाम कल है, ऐसे में दूर के सेंटर वाले कैंडिडेट्स आज से ही घरों से निकलने लगेंगे. यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर आप कब तक और कैसे बस में फ्री सफर का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है.


तीन दिन फ्री सफर


पहले यह एग्जाम नवंबर में होना था, लेकिन एग्जाम वाले दिन ही पेपर (Paper Leak) लीक होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा हो रही है तो राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स को कोई भी असुविधा न हो इसके लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर की घोषणा की है. कैंडिडेट्स एग्जाम से एक दिन पहले यानी 22 जनवरी 2022 से लेकर 24 जनवरी 2022 तक रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगे. हालांकि यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.


ये भी पढ़ें : NTA IGNOU PhD Entrance Exam 2022: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा की नई तारीख घोषित, चेक करें पूरी डिटेल्स


ऐसे आसानी से उठा सकेंगे फ्री सफर का फायदा


परीक्षा में करीब 21 लाख अभ्यर्थी (Candidates) शामिल हो रहे हैं. कई ऐसे हैं जिन्हें एक से दूसरे जिले में जाना है. ऐसे कैंडिडेट्स को दिक्कत न हो, इसके लिए पहले ही संबंधित विभागों को आदेश दे दिया गया था. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बेहतर होगा कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड (Admit Card) की 5-6 कॉपी प्रिंट निकाल लें. बस में मांगे जाने पर एक कॉपी सेल्फ अटेस्ट करके कंडक्टर को देनी होगी. उस एडमिट कार्ड में अप व डाउन ट्रिप का भी जिक्र किया जाएगा.


ये भी पढ़ें : Defense Ministry Vacancy: रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन


ये है पूरा शेड्यूल


UPTET परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में होगा. पहली पाली का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. इसमें प्रारंभिक स्तर के 12.91 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें उच्च प्राथमिक स्तर के 8.73 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपीटीईटी का रिजल्ट फरवरी 2022 में आने की संभावना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI