लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. होली के मौके पर युवाओं को यह बड़ा तोहफा मिला है. आज बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया, जिससे हजारों अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गईं.


बोर्ड ने पहले ही जानकारी दी थी कि 13 मार्च को दोपहर 1 बजे फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा. आखिरकार, तय समय पर 60,244 पदों के लिए हुए इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.


कैसे हुआ चयन?


इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2023 को संपन्न हुई थी. इसके बाद अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया. अंततः नार्मलाइज स्कोर, मेरिट लिस्ट और आरक्षण नियमों के आधार पर अंतिम सूची तैयार की गई.


कैटेगरी-वाइज कट ऑफ भी जारी


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के कटऑफ नंबर भी घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अंक देख सकते हैं:


  • जनरल (Unreserved): 225.75926

  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 209.26396

  • ओबीसी (OBC): 216.58607

  • एससी (SC): 196.17614

  • एसटी (ST): 170.03020


यह भी पढ़ें: मशहूर अर्थशास्त्री से लेकर ISRO के साइंटिस्ट तक पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन


ऐसे करें यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2023 का रिजल्ट चेक


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:



  1. सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. होमपेज पर दिए गए 'रिजल्ट' सेक्शन में 'कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  4. सबमिट बटन दबाते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.

  5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर ले लें.


यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI