उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2022 के नतीजे जारी हो गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक साइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर की कल ही जारी कर दी गई थी. इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को राज्य के 75 जिलों में हुआ था. जहां विशेषकर कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.
पूर्व में यूपीटीईटी-2022 को पिछले साल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा के दिन, शिफ्ट 1 के दौरान, परीक्षा अधिकारियों ने इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा और गहन जांच भी की. जिसके बाद परीक्षा इस साल 23 जनवरी के हुई थी. यदि हम कट-ऑफ की बात करें तो सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ कुल 150 अंकों का 60 प्रतिशत है जो कि 90 अंक है.
वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 55 फीसदी यानी 82.5 अंक है. परीक्षा में 38 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार प्राथमिक स्तर पर पास हुए हैं. जबकि 28 प्रतिशत उम्मीदवार उच्च प्राथमिक में पास हुए हैं. प्राथमिक स्तर पर 4,43,598 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है. वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पर 2,16,994 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
यूपीटीईटी नतीजे इस प्रकार देखें
- चरण 1: यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे यूपीटीईटी रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अपनी क्रेडेंशिअल्स भरें और सब्मिट कर दें.
- चरण 4: आपके सामने नतीजे आ जाएंगे.
- चरण 5: उम्मीदवार अपने नतीजे डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी भी प्रिंट करवा लें.
जेईई मेंस 2022 आवेदन सुधार विंडो आज होगी बंद, जानें बदलाव करने का आसान तरीका
युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI