Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) आज शाम 4 बजे कक्षा 12 के नतीजे घोषित कर देगा. यूबीएसई के 12वीं क्लास के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट ubse.uk.ac.in और uareasults.nic.in पर जाना होगा.


उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं क्लास की परीक्षा (Uttarakhand Board of School Education 12th Exam) में 1,13,170 छात्र -छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. जो आज खत्म होने जा रहा है. उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. साल 2021 में क्लास 12 का पास प्रतिशत  99.56% था. यूके बोर्ड (UK Board) की परीक्षा 28 मार्च से शुरू हुई थी जो कि 16 अप्रैल तक चली थी. छात्र-छात्राएं 12वीं क्लास के नतीजे सबसे पहले देखने के लिए आधिकारिक साइट और ABP Live से जुड़े रहें.  


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट चेक



  • चरण 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद वह होम पेज पर 12वीं के नतीजे 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब विद्यार्थी यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

  • चरण 4: इसके बाद छात्र 12वीं के नतीजे डाउनलोड करें.

  • चरण  5: अंत में छात्र फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.  


​​UPMSP UP Board Results 2022 Live: इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम, यहां क्लिक कर जानें लेटेस्ट अपडेट


​Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2022 Live: ​राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे फटाफट चेक करें नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI