UBSE UK Board 10th 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक
Uttarakhand Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे किस वेबसाइट से और किन स्टेप्स से चेक कर सकते हैं? जानिए.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in. लिंक एक्टिव होने में कुछ वक्त है.
यहां से भी नतीजे देखे जा सकते हैं -
दसवीं के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें.
यूके बोर्ड 12वीं में स्ट्रीम के मुताबिक पास प्रतिशत कुछ ऐसा रहा.
आर्ट्स स्ट्रीम: 93.16%
कॉमर्स स्ट्रीम: 90.60%
साइंस स्ट्रीम: 72.70%
यूके बोर्ड दसवीं की परीक्षा में भी लड़़कियों ने बाजी मारी है. कुल 85.59% लड़कों ने और कुल 92.54% लड़कियों ने एग्जाम क्लियर किया है.
यूके बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार पीयूष खोलिया, विवेकानन्द आई.सी. और कंचन जोशी ने टॉप किया है. इन तीनों के ही 500 में से 488 मार्क्स आए हैं.
यूके बोर्ड दसवीं में इस बार 89.12 परसेंट बच्चों ने एग्जाम पास किया है.
इस बार यूके बोर्ड बारहवीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया है. कुल 85.96% लड़कियां और 78.97% लड़कों ने एग्जाम क्लियर किया है.
यूके बोर्ड दसवीं के नतीजों में इस बार प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. उनके 500 में से 500 अंक आए हैं.
यूके बोर्ड 12वीं में इस बार 86.23 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है.
यूके बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. दसवीं में कुल 89.14 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है.
यूके बोर्ड का रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं - ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in. इसके अलावा एबीपी के इन डायरेक्ट लिंक पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं.
दसवीं के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट रिलीज होने में बस कुछ मिनटों का समय बाकी है. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और इस पेज से भी जुड़े रहें.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे 11.30 बजे जारी किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. नतीजों की घोषणा के बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएगा.
इस बार यूके बोर्ड दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में करीब 2,10,354 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. इनमें से 1,15,606 स्टूडेंट्स ने दसवीं का और 94,748 स्टूडेंट्स ने बारहवीं का एग्जाम दिया है.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं का इंतजार बस कुछ मिनटों में खत्म होने वाला है. 11 बजे प्रेस कॉनफ्रेंस में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यूके बोर्ड दसवीं के नतीजे पिछली साल ऐसे रहे थे.
- कुल पास प्रतिशत 85.17%
- लड़कियों का पास प्रतिशत 88.94%
- लड़कों का पास प्रतिशत 81.48%
पिछली साल यूके बोर्ड बारहवीं के नतीजे ऐसे रहे थे. कुल पास प्रतिशत 80.98% था. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 83.49% रहा था, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत 78.48% गया था.
यूके बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग-अलग पास होना जरूरी है.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों के साथ ही टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत, जेंडर के मुताबिक नतीजे जैसे बहुत से दूसरे डिटेल भी साझा किए जाएंगे.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद इन दो वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in. इन्हें नोट कर लें.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच किया गया था. इन्हीं का रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल के दिन जारी होगा.
यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछली साल मई में जारी हुए थे. दसवीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत गया था.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे ऑनलाइन देखने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें.
- नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ubse.uk.gov.in पर.
- यहां आपको होमपेज पर रिजल्ट नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर जाएं यानी दसवीं या बारहवीं के.
- इस नई विंडो में अपने डिटेल डालें जैसे डीओबी और रोल नंबर और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यूके बोर्ड का रिजल्ट बिना इंटरनेट के भी देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- एसएमएस से नतीजे देखने के लिए सबसे पहले फोन में मैसेज सेक्शन में जाएं और न्यू मैसेज खोलें.
- यहां कंपोज मैसेज में टाइप करें UK10 या UK12 स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद इसे भेज दें 5676750 पर. कुछ देर बाद आपको टेक्स्ट मैसेज के फॉर्म में रिजल्ट मोबाइल फोन पर मिल जाएगा.
यूके बोर्ड का रिजल्ट बिना इंटरनेट के भी देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- एसएमएस से नतीजे देखने के लिए सबसे पहले फोन में मैसेज सेक्शन में जाएं और न्यू मैसेज खोलें.
- यहां कंपोज मैसेज में टाइप करें UK10 या UK12 स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
- इसके बाद इसे भेज दें 5676750 पर. कुछ देर बाद आपको टेक्स्ट मैसेज के फॉर्म में रिजल्ट मोबाइल फोन पर मिल जाएगा.
यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इस बार जल्दी रिलीज हो रहे हैं. पिछली साल यानी साल 2023 में रिजल्ट 25 मई के दिन आया था, जबकि इस बार आज अप्रैल में ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
बैकग्राउंड
UK Board Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE), आज यानी 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूके बोर्ड की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ubse.uk.gov.in. इसके साथ ही नतीजे इस वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं – uaresults.nic.in. नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जा सकते हैं.
ये डिटेल भी होंगे शेयर
यूके बोर्ड के नतीजों के साथ ही पास प्रतिशत, टॉपर्स, जेंडर के हिसाब से पास प्रतिशत जैसे दूसरे डिटेल भी शेयर होंगे. कुछ ही देर में इंतजार खत्म होगा. आज सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. नतीजे देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स तैयार रखें, इनकी जरूरत पड़ेगी.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के दिन किया गया था. अब इसी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो रहा है. इसे ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी चेक किया जा सकता है.
पिछली साल से जल्दी आ रहा है रिजल्ट
पिछली साल की तुलना में इस साल नतीजे जल्दी रिलीज हो रहे हैं. पिछली साल यानी साल 2023 में रिजल्ट 25 मई के दिन जारी हुए थे. उस हिसाब से इस बार नतीजे काफी पहले जारी हो रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट के साथ-साथ इस पेज से जुड़े रहें.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ubse.uk.gov.in पर.
- यहां आपको होमपेज पर Results नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें जैसे UK Board 10th Result 2024 या UK Board 12th Result 2024.
- यहां अपने डिटेल डालें जैसे डीओबी और रोल नंबर और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर पर दिख जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -