जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड टीईटी परीक्षा दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल,  उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. उम्मीदवार उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट ​​ukutet.com पर जा कर के अपने परिणाम  को देख  सकते हैं. इस भर्ती की टीईटी परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को हुआ था और परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था.


इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है. इस परीक्षा में करीब 80 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 नवंबर 2021 के जारी हुए थे. इस  परीक्षा  का आयोजन 178 केंद्रों पर किया गया था.


इस दिन हुआ था परीक्षा का आयोजन
उत्तराखंड राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को किया गया था. ये परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में पेपर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध कराए गए थे.उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


उम्मीदवार कैसे अपने परिणाम कर सकते हैं चेक



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जायें.

  • चरण 2: फिर होमपेज पर दिए परीक्षाफल को  डाउनलोड करें के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को दर्ज करें.

  • चरण 4: जिसके बाद रिजल्ट उम्मीदवार की  स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा.

  • चरण 5: अब उम्मीदवार  रिजल्ट  को चेक करें के डाउनलोड भी कर सकते है.


​यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?


​​डीआरडीओ ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI