(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UK Board Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
UK Board 10th 12th Result 2023 Live: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. विद्यार्थी रिजल्ट को आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
LIVE
Background
UK Board 10th 12th Result 2023: उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र यहां बताए गए तरीकों से भी बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ऑफ उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन ने 17 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक वर्ष के लिए अपनी 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित कीं. 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से 6 अप्रैल 2023 तक चलीं. इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 127,320 छात्रों ने पंजीकरण किया था. जबकि 12वीं कक्षा में कुल 132,110 छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा के बाद छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जो आज 11 बजे समाप्त हो रहा है.
छात्र टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्रों को अपना यूके 10 का रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए यूके 10<स्पेस>रोल नंबर दर्ज करना होगा. 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए UT I2 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें.
उत्तराखंड बोर्ड जरूरी वेबसाइट
- ubse.uk.gov.in
- uaresults.nic.in
ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट
- स्टेप 1: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट - ubse.uk.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर 10वीं/12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें
- स्टेप 3: छात्र फिर अपना रोल नंबर दर्ज करें
- स्टेप 4: अब छात्र का ग्रेड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 5: छात्र ग्रेड बाद में डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में छात्र परिणाम का प्रिंट आउट ले लें
UK Board Result 2023 Live: ये हैं 10वीं के टॉपर
हाईस्कूल का रिजल्ट 85.17 प्रतिशत रहा है. पहले स्थान पर टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी हैं. जबकि आयुष रावत, रोहित पांडेय दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, तीसरा स्थान कुमारी शिल्पी, शौर्य ने हासिल किया है.
UK Board Result 2023 Live: 10वीं में सुशांत ने किया टॉप
हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
UK Board Result 2023 Live: 12वीं में तनु ने किया टॉप
बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में तनु चौहान ने 97.60% के साथ टॉप किया है.
UK Board Result 2023 Live: इस तरह देखें नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर और आधिकारिक साइट पर दिया हुआ कैप्चा दर्ज करना होगा.