VITEEE Result 2022: वीआईटी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, आज से शुरू होगी काउंसलिंग
VITEEE 2022: परीक्षा का आयोजन 30 जून से लेकर 6 जुलाई तक हुआ था. आज से एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी.
VITEEE Result 2022 Declared: अगर आप भी वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित वीआईटीईईई 2022 परीक्षा (VITEEE Exam 2022) में शामिल हुए थे, तो ये खबर आपके काम की है. वीआईटी द्वारा इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार वीआईटी की आधिकारिक साइट vit.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
VITEEE 2022 परीक्षा का आयोजन 30 जून से 6 जुलाई किया गया था. ये एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट था. वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VIT Engineering Entrance Exam) हर साल वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. एडमिशन के काउंसलिंग प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 (आज) से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार अपनी रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग के दौरान विशिष्ट परिसर और कार्यक्रम का चयन कर सकेंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वीआईटी (VIT) की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
VITEEE Result 2022: इस प्रकार चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र वीआईटी की आधिकारिक साइट vit.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह होम पेज पर उपलब्ध वीआईटीईईई परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी आगे की जरूरत के लिए निकलवा लें.
THSTI Jobs 2022: क्लीनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर सहित कई पदों निकली भर्ती, इस दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI