WB Madhyamik Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने अपने सभी परीक्षकों से कहा है कि माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट समय से घोषित करने के लिए कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन सीट को समय से अपने हेड के पास जमा कराना सुनिश्चित कराएं. बोर्ड ने इसके साथ यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद नंबरों की लिस्ट कभी भी मांगी जा सकती है.    


पश्चिम बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान  उत्तर पुस्तिकाओं को न जमा करने के लिए कहा था. उस आदेश में संशोधन करते हुए यह बातें कही थी.


पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सभी परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य जल्द पूरा करने और अंक प्रपत्रों को जमा करने के लिए तैयार रहने को कहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार द्वारा लॉकडाउन को हटाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट मई 2020 में जारी करने की उम्मीद है. हालाँकि अभी तक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तिथि के बारे में पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है.


बतादें कि पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) क 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी तथा 27 फरवरी 2020 को संपन्न हुई थी. वहीं इंटर (उच्च माध्यमिक) परीक्षा 12 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी.


पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक परीक्षाओं के पेपर प्रतिदिन सुबह 11.45 से शाम 3.00 बजे तक होते थे. एक दिन में एक ही पेपर की परीक्षा होती थी. प्रत्येक पेपर को पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता था.


विदित है कि वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट मई के मध्य में घोषित किया गया था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI