WBBSE, WB Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा (WBBSE) के परिणाम 31 मई तक जारी कर दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार क्लास 10 एग्जाम की पोस्ट मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है. बोर्ड की कोशिश है कि अगले सप्ताह 31 मई तक WBBSE परीक्षा के परिणाम कर दिए जाएं. हालांकि अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम 2022 जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों को आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर देख सकेंगे.


पश्चिम बंगाल बोर्ड ने WBBSE ने दो साल बाद 10वीं की परीक्षा आयोजित की और 11.18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 7 से 16 मार्च के बीच किया गया था. वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर इसे चेक कर सकेंगे. फाइनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण नंबर, रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. कक्षा 10 के नतीजे मोबाइल ऐप और एसएमएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.


इस प्रकार चेक कर पाएंगे नतीजे



  • चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.

  • चरण 4: अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें.

  • चरण 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • चरण 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.


​​CBSE Board: सीबीएसई ने स्कूलों को दिया इंटरनल मार्क्स अपलोड करने के लिए ज्यादा समय, जानें कितने स्कूलों ने अभी तक नहीं किया ये काम


​​Higher Education Framework: अब नए तरीके से होगा मूल्यांकन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, छात्रों को मिलेगी ये सुविधा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI