West Bengal Madhyamik Results 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. परिणाम सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे. उसके बाद, छात्र इसे wb10.abplive.com, wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं. जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें इस परीक्षा के नतीजों का काफी बेसब्री से इंतजार था. जो आज खत्म हो जाएगा.
कोविड-19 महामारी के चलते पिछले दो साल पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) ने इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया था. इस परीक्षा में 11.18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट wbresults.nic.in, wb10.abplive.com wbbse.wb.gov.in पर इसे चेक कर सकेंगे. फाइनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने पंजीकरण नंबर, रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. कक्षा 10 के नतीजे मोबाइल ऐप और एसएमएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
छात्र-छात्राएं इस प्रकार चेक कर पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wb10.abplive.com, wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
- स्टेप 4: अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
Career in Arts: कला के क्षेत्र में है सुनहरा भविष्य, 12वीं के बाद इन विषयों का करें चुनाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI