(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WBBSE Madhyamik Toppers 2022: 10वीं क्लास के नतीजे जारी, अर्नब घोरई और रौनक मंडल ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट
WBBSE Madhyamik Toppers: इस साल पास प्रतिशत 86.60% है. अर्नब घोरई और रौनम मंडल ने 693 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. दोनों की रैंक वन है. यहां देखें WBBSE के टॉपर्स की लिस्ट.
WBBSE Madhyamik Toppers 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में अर्नब घोरई और रौनक मंडल ने टॉप किया है. स्कोर चेक करने का सीधा लिंक साइट पर उपलब्ध है. बोर्ड ने 7 मार्च से 16 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था. पश्चिमी मिदनापुर जिले का पास प्रतिशत 97.63% है, जो कि सबसे ज्यादा है. यहां देखें WBBSE के टॉपर्स की लिस्ट.
अर्नब घोरई और रौनक मंडल ने किया टॉप
इस साल पास प्रतिशत 86.60% है. अर्नब घोरई और रौनम मंडल ने 693 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. दोनों की रैंक वन है. इसके बाद कौशकी सरकार और अन्य छात्र रौनक मंडल ने दूसरी रैंक हासिल की है. कौशकी सरकार और रौनक ने 692 नंबर हासिल किए हैं. तीसरी रैंक अन्न्या दासगुप्ता और देबशिका प्रधान ने हासिल की है. दोनों ने 691 नंबर हासिल किए हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट-
- Rank 1: बांकुरा के अर्नब घोरई- 693 नंबर
- Rank 1: रौनम मंडल
- Rank 2: कौशिकी सरकार
- Rank 2: रौनक मंडल
- Rank 3 अन्नया दासगुप्ता
- Rank 3: देबशिखा प्रधान
- Rank 4: अविक दास
- Rank 4: अभिसेक गुप्रा
- Rank 4: सग्निक कुमार दे
- Rank 4: सुभ्रद्या सिन्हा
- Rank 5: देबदत्ता कुंडु
- Rank 5: धुर्बाजीत शाह
- Rank 5: अरमान इश्तियाक अली
- Rank 5: अबजिनी शाह
- Rank 5: अनिंदा शाह
- Rank 5: सामिया यासिम
- Rank 5: जेनिफिर राना
- Rank 5: पोलामी बेरा
- Rank 5: सुब्रो दत्ता
- Rank 5: सम्राट मंडल
छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने परिणाम wb10.abplive.com पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. पिछले साल कोविड के चलते पास प्रतिशत 100% था. छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के द्वारा रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को WB10<स्पेस> और अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 पर भेजना होगा.
इन स्टेप के द्वारा चेक करें अपना रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद वह अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
- स्टेप 4: अब विद्यार्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें-
Punjab Board Class 8th Result 2022: पंजाब बोर्ड 8वीं के नतीजे घोषित, कुल 98.25 प्रतिशत छात्र पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
Chhattisgarh Open School Result 2022: आज घोषित होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपेन स्कूल 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस वेबसाइट से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI