WB Madhyamik Result 2023: मई के अंत तक आ जाएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक
West Bengal Board Class 10 Result: वेस्ट बंगाल बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम मई में जारी कर दिए जाएंगे. जिसे स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए देख पाएंगे.
![WB Madhyamik Result 2023: मई के अंत तक आ जाएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक WB Madhyamik Result 2023 Date Time West Bengal Board Class 10 Result to be announced by May End WB Madhyamik Result 2023: मई के अंत तक आ जाएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/f0fa22c53b0c62a15323b2b5a061ee4e1681363486831349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Madhyamik Result 2023 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई माह के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं उन्हें WBBSE की आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
इस वर्ष क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी. परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. सभी पेपरों के लिए परीक्षा की अवधि तीन घंटे और प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए पंद्रह मिनट का समय दिया गया था. इस साल करीब 6,98,628 छात्र-छात्राओं ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया था. परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी की निगरानी में हुआ था.
मई में आएगा रिजल्ट
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह या आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. पिछले वर्ष की बात करें तो 10वीं क्लास का रिजल्ट 3 जून को जारी किया गया था. 2022 की परीक्षा में कुल 86.60% विद्यार्थी पास हुए थे। छात्रों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. छात्रों का पास प्रतिशत 88.59% रहा था जबकि छात्राओं का पास फीसदी 85.0% था. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट
- wbbse.wb.gov.in
- wbresults.nic.in
किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए WBBSE की आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध WBBSE माध्यमिक परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब छात्र आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UP Board Result Date 2023: यूपी बोर्ड सचिव ने रिजल्ट डेट को लेकर कही ये बात, इन खबरों को बताया गलत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)