WBCSC ने पश्चिम बंगाल एसईटी 2020 का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक
पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विेस कमिशन ने आधिकारिक वेबसाइट wbcsc.org.in पर डब्ल्यूबी एसईटी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
WB SET 2020 results 2020: पश्चिम बंगाल कॉलेज सर्विेस कमिशन (WBCSC) ने डब्ल्यूबी एसईटी 2020 के परिणाम जारी कर दिए है. पश्चिम बंगाल सेट 2020 के नतीजे ऑफिशियल साईट wbcsc.org.inपर उपलब्ध है. जो कैंडीडेट्स डब्ल्यूबी एसईटी 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी कैंडीडेट्स पश्चिम बंगाल की सीएससी की वेबसाइट wbcsc.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बतादें कि पश्चिम बंगाल राज्य पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन 19 जनवरी 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट मार्च में घोषित किये जाने की संभावना थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते देश की अन्य परीक्षाओं के साथ यह भी प्रभावित हुआ.
पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC) ने केवल पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल राज्य पात्रता परीक्षा (WB SET) आयोजित करता है.
गौरतलब है कि वेस्ट बंगाल कॉलेज सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 03 /09/ 2019 को जारी किया था इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2019 तय की गई थी. इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान पंद्रह अक्टूबर 2019 तक किया जाना था.
WB राज्य पात्रता परीक्षा परीक्षा श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स 2020 (अपेक्षित)
सामान्य | 40% |
SC / ST और PWD | 35% |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 35% |
ऐसे चेक करें WB SET 2020 रिजल्ट
- कैंडीडेट्स WBCSC की आधिकारिक वेबसाइट org.in को लॉग इन करें.
- होम पेज पर SET (22nd) Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां मांगी गई जानकारी अर्थात अपने लॉग इन डिटेल्स भरें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- WB SET 2020 Result अब आपकी स्क्रीन पर होगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI