WB Madrasah Board Madhyamik Result 2024: वेस्ट बंगाल मदरसा बोर्ड का माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
WB Madrasah Board Madhyamik Result 2024 Out: वेस्ट बंगाल मदरसा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए नीचे दी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
WB Madrasah Board Madhyamik Result 2024 Released: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन ने वेस्ट बंगाल मदरसा माध्यमिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आलिम और फाजिल परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – wbbme.org. इसके अलावा नतीजे देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की आलिम और फाजिल परीक्षा दी हो, वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करें.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbbme.org पर.
- यहां आपको रिजल्ट लिंक तलाशना होगा जिस पर लिखा हो – WBBME Result 2024. मिलने पर इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. इस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे जैसे रोल नबंर और दूसरी संबंधित जानकारी.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें. डाउनलोड कर लें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर भी रख लें.
- इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाना हो तो ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर ही जाएं.
यहां से भी देख सकते हैं परिणाम
ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा आप इस वेबसाइट से भी नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – wbresults-nic-in 2024. इसके साथ ही अपना रिजल्ट देखते समय ध्यान रखें कि वहां ये डिटेल दिए हों, कही कोई कमी लगे तो तुरंत बोर्ड से संपर्क कर लें. नाम, रोल नंबर, विषय के मुताबिक अंक, ओवरऑल मार्क्स, डिवीजन, क्वालीफाइंग मार्क्स.
आलिम परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
फाजिल परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी की तैयारी करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो, जरूर होगा सेलेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI