WBBSE PPR/PPS Results LIVE on ABP: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं PPR/PPS का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सकेंड्री एजुकेशन (WBBSE) की आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा यानी 10वीं के रिव्यू के लिए अप्लाई किया था, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा wb10.abplive.com पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं.


माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर भी जारी किया जाएगा. वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने वेस्ट बंगाल बोर्ड के माध्यमिक रिव्यू के लिए अप्लाई किया है, अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा WBBSE का रिजल्ट और मार्कशीट राज्य सरकार के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल wbresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा. इसलिए माध्यमिक स्तर के रेग्यूलर और एक्टर्नल स्टूडेंट्स इन दोनों ही ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट विजिट कर सकते हैं.


पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं ( WBBSE 10th Result 2020 ) की परीक्षा में 10 लाख 64 हजार 970 स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यह परीक्षा (माध्यमिक) लॉकडाउन से पहले 22 फरवरी 2020 को खत्म हो गई थी.


WB PPR PPS Result 2020 को ऐसे करें चेक


1- ABP News की साइट wb10.abplive.com पर लॉग इन करें.
2- होम पेज पर Madhyamik class 10 PPR/PPS Exam Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
3- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर सहित सभी आवश्यक सूचना भर कर सबमिट करें.
4- सबमिट करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा.
5- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.


ये भी पढ़ें-
बंगाल में बोले नड्डा- जल्द लागू होगा CAA, TMC ने कहा- आपको कागज दिखाने से पहले दरवाजा दिखा देंगे

DHJS Exam date: दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा 2019 की लिखित परीक्षा तिथि घोषित, ये है नई डेट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI