WBBSE Results date 2020 Update: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एग्जामिनेशन ने पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट तिथि की घोषणा लॉकडाउन के बाद करेगा. पश्चिम बंगाल बोर्ड के माध्यमिक परीक्षाओं के परिणामों के बारे में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पर्थ चटर्जी ने यह जानकारी मीडिया को दी.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड (WBBSE) इस बारे में विचार करेगा कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा किस तारीख को की जाए. कोरोना वायरस के कारण व्याप्त अनिश्चिता का माहौल नार्मल होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जा सकती है.

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी को समाप्त हो गई थी. इसके बाद उतार पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ हुआ जो अपने चरम पर चल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद परीक्षा परिणाम को जारी करने में अधिक समय नहीं लगेगा.

शिक्षामंत्री ने बताया कि प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अगला कदम उठाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक (12वीं) कक्षा के दो पेपरों की परीक्षाएं रह गई हैं. उन पेपरों की परीक्षाएं 10 जून के बाद ली जायेंगीं.

विदित है कि पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं जिसे माध्यमिक कहा जाता है, की परीक्षा पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन करवाता है जबकि उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षाओं का संचालन  पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCSHE) के द्वारा किया जाता है.

बतादें कि पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं)  18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी तथा 27 फरवरी 2020 को संपन्न हुई थी. वहीं इंटर (उच्च माध्यमिक) परीक्षा 12 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI