WBBSE WB Madhyamik Result 2023 Live: बंगाल बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी, रिजल्ट लिंक एक्टिव, फटाफट कर लें चेक

WBBSE WB Madhyamik Result 2023 Live: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि रिजल्ट लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. जल्दी ही छात्र परिणाम देख पाएंगे.

ABP Live Last Updated: 19 May 2023 12:13 PM
WB 10th Result 2023 Live: ये रही रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट

वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं के नतीजे इन वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं -


wbbse.wb.gov.in


wbresults.nic.in


एबीपी न्यूज के इस डायरेक्ट लिंक पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. 

WB 10th Result 2023 Live: रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव

वेस्ट बंगाल दसवीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. 

WB 10th Result 2023 Live: वेबसाइट हुई क्रैश

पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है और छात्र नतीजे नहीं देख पा रहे हैं. 

WB 10th Result 2023 Live: चंद मिनटों में खत्म होगा इंतजार

वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का इंतजार बस कुछ मिनटों में खत्म होने वाला है. 12 बजे रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. 

Wb 10th Result 2023 Live: अगले तीस मिनट में देख पाएंगे रिजल्ट

डब्ल्यूबी बोर्ड दसवीं के नतीजे अभी से आधे घंटे बाद यानी 12 बजे चेक किए जा सकेंगे. छात्रों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. 

WB 10th Result 2023 Live: 12 बजे देख पाएंगे रिजल्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड दसवीं के नतीजे 12 बजे चेक किए जा सकेंगे. इस समय लिंक एक्टिव होगा. 

WB 10th Result 2023 Live: नतीजे चेक करने के लिए इनकी पड़ेगी जरूरत

डब्ल्यूबी दसवीं परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को इन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी - रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ. 

WB 10th Result 2023 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbresults.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर WB Madhyamik Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, (ऐसा रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद होगा) इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. 

WB 10th Result 2023 Live: अभी करना होगा और इंतजार

वेस्ट बंगाल दसवीं के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. रिजल्ट लिंक कुछ देर में एक्टिव होगा. लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट से सभी स्टूडेंट रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

WB 10th Result 2023 Live: कुल इतने स्टूडेंट्स हुए पास

डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2023 में इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने एग्जाम क्लियर किया है और करीब 6,98,637 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 

WB 10th Result 2023 Live: ऐसा रहा लड़के और लड़कियों का रिजल्ट

इस बार वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 306253 लड़के और कुल 376068 लड़कियां पास हुईं. 

WB 10th Result 2023 Live: ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट

इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड का 10वीं का कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी रहा. 

WB 10th Result 2023 Live: किस जिले से कितने छात्र बनें टॉपर

इस बार इन जिलों से निकले टॉपर -


मालदा : 21


पूरब बर्धमान: 17


बांकुरा : 14


दक्षिण 24 परगना: 13


पूरब मेदिनीपुर : 11


उत्तर दिनाजपुर : 9


पश्चिम मेदिनीपुर : 9


पुरुलिया : 6


हुगली: 5


हावड़ाः 4


कूचबिहार : 3


बीरभूम : 2


दखिन दिनाजपुर: 1


जलपाईगुड़ी: 1


नादिया: 1


झारग्राम : 1

WB 10th Result 2023 Live: सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा

इस बार के नतीजों में सबसे अच्छा प्राइवेट स्कूलों का परफॉर्मेंस रहा. यहां का कुल पास प्रतिशत 97.38 परसेंट गया. इसके बाद सहायता प्राप्त स्कूल रहे जिनका पास प्रतिशत 92.24 परसेंट रहा और लास्ट में आए सरकारी स्कूल जिनका प्रदर्शन 87.45 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा. 

WB 10th Result 2023 Live: टॉप टेन में आए इतने छात्र

वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस बार टॉप टेन पोजीशन पर कुल 118 छात्रों ने कब्जा जमाया है. 

WB 10th Result 2023 Live: टॉपर के आए हैं इतने अंक

पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले देबदत्त माझी के 99.57 परसेंट मार्क्स आए हैं. देबदत्त ने 700 में से 697 अंक प्राप्त किए हैं. 

WB 10th Result 2023 Live: पांचवें स्थान पर कौन से छात्र रहे

डब्ल्यूबी दसवीं की परीक्षा में इस बार पांचवें स्थान पर तीन छात्र रहे. इनके नाम हैं - 


अभिजीत मंडल, पुरुलिया
शुभोजीत डे, पुरुलिया
शुप्रोबा अडोब, पश्चिम मेदिनीपुर


इन तीनों ने 700 में से 688 अंक पाए हैं. 

WB 10th Result 2023 Live: तीसरे और चौथे स्थान पर कौन रहा इस बार?

पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा के नतीजे आने के बाद सामने आया है कि चौथे और पांचवें स्थान पर कई सारे छात्र रहे हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं. 


माहिर हसन, मालदा


शोमाद्रिसा सेन, गौड़ा


अनीश बरुई, दक्षिण 24 परगना


अर्थ बनर्जी, पूरब बर्धमान, ये चारों चौथे स्थान पर रहे हैं. इन सभी ने 689 मार्क्स पाए हैं. 

WB 10th Result 2023 Live: दूसरे स्थान पर रहे शुभम

वेस्ट बंगाल दसवीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. पहले स्थान पर देबदत्त मांझी रहे और दूसरे स्थान पर रहे शुभम पाल. शुभम ने 691 मार्क्स और 98.71 परसेंट के साथ दूसरा स्थान पाया है. 

WB 10th Result 2023 Live: ये रहे इस साल के टॉपर

वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं यानी माध्यमिक परीक्षा में इस साल देबदत्त मांझी ने टॉप किया है. 

बैकग्राउंड

WBBSE WB Madhyamik Result 2023 Live: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे छात्र जिन्होंने एग्जाम दिया है वे कुछ देर बाद वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर पाएंगे. अभी रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. जिन वेबसाइट्स पर वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं के नतीजे देखे जा सकते हैं, उनकी सूची नीचे दी गई है. इनमें से कहीं भी रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ इंतजार और करना होगा. जल्दी ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.


ये रही रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट की लिस्ट


वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की माध्यमिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं - wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in.


नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wb.gov.in पर या wbresults.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर WB Madhyamik Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से मार्च महीने के बीच किया गया था. पेपर की ड्यूरेशन तीन घंटे थी और 15 मिनट अतिरिक्त पेपर पढ़ने के लिए दिए गए थे. एग्जाम राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.


इतने छात्रों ने लिया था परीक्षा में भाग


इस साल डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2023 में करीब 6,98,628 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो ये संख्या काफी कम है. कुछ ही देर में नतीजे चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये रहा रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.