पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड की ओर से जारी किए गए माध्यमिक कक्षा के नतीजों में देबदत्ता माझी ने टॉप किया है. पहला स्थान करने वाले देबदत्ता माझी की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि उन्होंने 99 फीसदी से भी अधिक अंक हासिल किए हैं. देबदत्ता ने 10वीं परीक्षा में 99.57 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं और पहला स्थान हासिल किया है. देबदत्ता के बाद दूसरे स्थान पर शुभम पाल रहे हैं, जिन्होंने 691 अंक हासिल किए हैं, जो 98.71 फीसदी मार्क्स हैं.


कौन रहा अगले पायदान पर


इसके बाद चौथे स्थान पर चार स्टूडेंट रहे हैं, जिन्होंने 700 में से 689 अंक हासिल किए हैं. चौथी रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में माहिर हसन (मालदा), शोमादृषि सेन (गोवडा), अनीष बरुई, अर्थ बनर्जी का नाम शामिल हैं. वहीं, पांचवीं रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में भी तीन स्टूडेंट हैं, जिन्होंने 700 में से 688 अंक हासिल किए हैं. इन तीन छात्रों में अभिजीत मंडल, शुभोजित डे, शुप्रोबा अदोब का नाम है.


ऐसा रहा इस बार का पास प्रतिशत


आपको बता दें कि इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड का 10वीं का कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी रहा. वहीं, टॉपर्स की बात करें तो मालदा से 21, पूरब बर्धमान से 17, बांकुरा से 14, दक्षिण 24 परगना से 13, पूरब मेदिनीपुर से 11, उत्तर दिनाजपुर से 9, पश्चिम मेदिनीपुर से 9, पुरुलिया से 6, हुगली से 5, हावड़ा से 4, कूचबिहार से 3, बीरभूम से 2, जलपाईगुड़ी से 1, नादिया से एक, झारग्राम जिले से एक टॉपर रहे हैं.


कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?


वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की माध्यमिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं - wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in. इसके अलावा आप एबीबी न्यूज की वेबसाइट पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं. यहां आपको वेबसाइट के सर्वर डाउन की दिक्कत के बिना रिजल्ट देखने को मिलेगा. यहां अपने रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. डब्ल्यूबी दसवीं के नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: ये हैं महिलाओं के लिए 5 बेस्ट जॉब ऑप्शन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI